मानव सेवा संस्थान कोलकाता की स्थानीय शाखा द्वारा आज रविवार को नि:शुल्क कृत्रिम हाथ, पांव, कैलीपर्स, ट्राइसाइकिल वितरण शिविर का आयोजन किया जायेगा। संस्थान के समन्वयक माणकचन्द सराफ ने बताया कि विधायक खेमाराम मेघवाल की अध्यक्षता एवं नि:शक्तजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सभापति हाजी सिकन्दर अली खिलजी, एएसपी योगेन्द्र फौजदार, समाजसेवी विनोद कुमार गोठडिय़ा, सामाजिक अधिकारिता विभाग चूरू के उप निदेशक नरेश कुमार बारोठिया होंगे। स्वागताध्यक्ष महावीर सेवा सदन कोलकाता के अध्यक्ष विजय सिंह चौरडिय़ा व उपाध्यक्ष रणजीतसिंह सिंघी होंगे। संस्थान निदेशक गिरधारीमल लोढ़ा ने बताया कि आनन्दमल विमलादेवी भूतोडिय़ा चेरिटेबल ट्रस्ट लाडनूं कोलकाता के सौजन्य से आयोजित इस शिविर में स्व. थानमल मनुदेवी सुराणा की पुण्य स्मृति में सुमेरमल गुलाब सुराणा कोलकाता द्वारा ट्राई साइकिल का वितरण किया जायेगा।