श्री बालाजी ब्लड डोनेशन ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर

blood-donation-camp

श्री बालाजी ब्लड डोनेशन ग्रुप द्वारा माली समाज धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयज्ञं शिविर में 111 जनों ने रक्तदान किया। शिविर में उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए सीएमएचओ डा अजय चैधरी ने कहा कि रक्तदान जीवनदान का पर्याय है। नगरपरिषद के उपसभापति बाबूलाल कुलदीप ने रक्तदान की उपयोगिता बताई। पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, पवन स्वामी, अमित मारोठिया, रामपाल यादव ने विचार प्रकट किये। ब्लड बैंक के प्रभारी डा. एस.एम.व्यास ने आयोजकीय पृष्ठभूमि को रेखांकित किया। शिविर को सफल बनाने में अनिल भाटी, मिथलेश तंवर, धर्मेन्द्र टेलर, विष्णु अरोडा, देवकरण तंवर, मुकेश तंवर, सत्यनारायण तंवर, सुशील तंवर, साकेत शर्मा, घीसाराम तंवर, केदार कच्छावा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान दिया। संचालन मरूदेश संस्थान के अध्यक्ष एड घनश्यामनाथ कच्छावा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here