भोजलाई बास स्थित गत 15 नवम्बर को घर में घुसकर प्राणघातक हमला करने के आरोप में पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच कर रहे एसआई रामनायारण चायल ने बताया कि भगवानाराम के आवास पर मंगलवार को आपसी रंजीश को लेकर रामकरण पुत्र धन्नाराम, राजू उर्फ राजेश पुत्र रामकरण सहित 4-5 अन्यों ने भगवानाराम के गंभीर चोटे पहुंचाई। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए रामकरण व राजू उर्फ राजेश को भा.द.स की धारा 307 के तहत शनिवार को गिरफ्तार किया है।