नगरपरिषद में उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य ने राज्य सरकार द्वारा मनोनीत पार्षद विष्णुदत त्रिवेदी, प्रहलाद जाखड़, दिलीप धवल, श्याम प्रजापत को शपथ दिलवाई। इस अवसर पर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य ने कहा कि 1986 में सुजानगढ़ का मास्टर प्लान 20 साल के लिए बना था। जिसे 2006 में वापस बनना था, लेकिन अभी तक नहीं बना। सुजानगढ़ एक मात्र ऐसी नगरपरिषद है, जिसका अपना मास्टर प्लान नहीं है। आर्य ने कहा कि जिस गति से सुजानगढ़ का विकास होना चाहिये, उस गति से शहर का विकास नहीं हो पा रहा है।
बिना किसी राजनीति और भेदभाव के विकास कार्य करें। आर्य ने नोटबंदी से हाऊस टैक्स की वसूली कर परिषद की आय बढ़ाने के निर्देश दिये। आर्य ने परिषद की बैठक में डीज से तेज आवाज में चलने वाले लाऊड स्पीकरों को बंद करने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर भेजने का भी कहा। इस अवसर पर सभापति सिकन्दर अली खिलजी, प्रतिपक्ष नेता बुद्धिप्रकाश सोनी सहित पक्ष व विपक्ष के पार्षदों सहित भाजपा मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, भंवरलाल गिलाण, नागेश कौशिक, खुशीराम चान्दरा, शाकिर खान बेसवा, मदनलाल इन्दौरिया, ओमप्रकाश गुलेरिया, राजकुमार तंवर, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष यशोदा माटोलिया, गोपाल सोनी, श्रवण तोषनीवाल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।