जाको राखे सांईयां मार सके ना कोय यह कहावत एक बार फिर सालासर -धानणी मार्ग पर सुजानगढ़ निवासी यशपाल के साथ चरितार्थ हुई। हुआ युं कि यशपाल पुत्र जगदीश प्रसाद सैन विगत दिवस अपनी स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी में सवार होकर अकेले ही सुजानगढ़ आ रहा था। सालासर धानणी मार्ग पर पैट्रोल पम्प के पास अज्ञात ट्रक चालक ने गफलत व लापरवाही से ट्रक को चलाते हुए स्वीफ्ट गाड़ी के टक्कर मारी। जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराकर खेजड़ी के पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में गाड़ी पूर्णत: बिखर गई और उसमें सवार यशपाल चमत्कारिक रूप से बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी से निकालते समय यशपाल बेहोश था, जिसके सिर व हाथ पर हल्की चोट आई। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।