कलाकारों की पुण्य धरा सुजानगढ़ में है संगीत के संस्कार – संगीतकार ललित सेन

youngs-club-sujangarh

यंग्स क्लब के स्थापना दिवस पर आयोजित स्व. नोरतनमल कंचनदेवी डोसी स्मृति प्रतिभा सम्मान समारोह में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए प्रसिद्ध संगीतकार ललित सेन ने कहा कि सुजानगढ़ की माटी में संगीत के संस्कार है, ये कलाकारों की पुण्य धरा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैन विश्व भारती लाडनूं के कुलपति डा. बी.आर. दूगड़ ने मूल्यों के संरक्षण का संदेश देते हुए इच्छा शक्ति के साथ लक्ष्य प्राप्ति का आह्वान किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि चिकित्सक डा. सरोज कुमार छाबड़ा, पार्षद पवन माहेश्वरी, निर्मल डोसी, सुनील डोसी, पृथ्वीराज बाफना, खेमचन्द डूंगरवाल थे। कार्यक्रम में संगीतज्ञ ललित सेन, चिकित्सक डा. एस.आर. शुक्ला, विद्या विहार पिलानी नगरपालिका के अध्यक्ष डा. राजेन्द्र पारीक, सेवानिवृत बैंककर्मी गिरधर शर्मा, सुबेसिंह नरूका, हाजी मोहम्मद का स्मृति चिन्ह व अभिनन्दन पत्र भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया गया।

सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने आयोजन की पृष्ठभूमि के बारे में तथा अध्यक्ष निर्मल भूतोडिय़ा ने क्लब की 45 वर्ष की यात्रा के बारे में जानकारी दी। सम्मान समारोह में शिक्षा व क्रीड़ा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने वाली 77 प्रतिभाओं का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने पर नवीन दादलिका, प्रवीणचन्द्र शर्मा, विनय शर्मा, अंकित चोटिया, जयश्री कुण्डलिया का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दानमल शर्मा, महावीर मीरणका, हाजी मोहम्मद, देवेन्द्र कुण्डलिया, विमल भूतोडिय़ा, माणक रामपुरिया, अयूब खां, नरेन्द्र भूतोडिय़ा, संतोष बेडिय़ा, रामचन्द्र टेलर, देवकिशन मालपानी तथा अंकित चोटिया ने अपना योगदान दिया। संचालन जयश्री कुण्डलिया ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here