
श्री देवसागर सिंघी जैन मन्दिर ट्रस्ट परिसर में एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के मैनेजर प्रकाश गौड़ की अध्यक्षता एवं विधायक खेमाराम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि चेतन सिंघी, भवानी शंकर रांकावत, भाजपा मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, प्रहलाद जाखड़, भाजयुमो अध्यक्ष विजय चौहान, जिला महामंत्री मनीष दाधीच थे। प्रतियोगिता में 8 टीमों ने भाग लिया। नवरतनमल प्रजापत के निर्देशन में हुई प्रतियोगिता में धोलिया की टीम विजेता व कसुम्बी की टीम उपविजेता रही। चेतन सिंघी व भवानी शंकर रांकावत ने ट्रस्ट के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। संचालन भाजपा महामंत्री नवरतन पुरोहित ने किया।