दिव्य ज्योत के बाद किया 108 हनुमान चालिसा का पाठ

veer-hanuman-temple

शरद पुर्णिमा पर होली धोरा स्थित वीर हनुमान मन्दिर में 108 हनुमान चालिसा ने शामिल होकर 108 बार हनुमान चालिसा का पाठ किया। हनुमान चालिसा का पाठ शुरू करने से पहले मन्दिर के गर्भगृह में बालाजी महाराज की दिव्य ज्योत ली गई। हनुमान जी का फूलों से अलौकिक श्रृंगार किया गया तथा मन्दिरों को सजाया गया। शाम को मन्दिर में 5100 दीपकों की रोशनी की गई। जिससे मन्दिर परिसर जगमगा उठा। इस आयोजन को सफल बनाने में महावीर बगडिय़ा, जितेन्द्र मिरणका, धर्मेन्द्र खेतान, रामगोपाल बगडिय़ा, सौरभ बगडिय़ा, सोनू बगडिय़ा, निखिल बगडिय़ा, अशोक, राकेश, संजय सहित अनेक हनुमान भक्तों ने अपना योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here