स्थानीय वार्ड.1 में शनिवार को डॉ.बी.आर अम्बेडक़र भवन में बीदासर-सुजानगढ़ की मेघवाल समाज की संयुक्त प्रतिभाओ का सम्मान किया गया।समारोह की अध्यक्षता रामकुमार मेघवाल ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक खेमाराम मेघवाल,कान्हाराम कान्टीवाल थे। इस मौके पर 500 छात्र-छात्राओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में मेघवाल समाज के पंच,सरपंच,उप सरपंच,प.स सदस्य,जि.प सदस्यों का सम्मान किया गया। इस मौके पर सेवाराम मेघवाल,राधेश्याम,नन्दलाल,कपाराम मेघवाल,नेमीचन्द मेघवाल,मुन्नी देवी,एडवोके ट तिलोक मेघवाल उपस्थित थे।