
सुजानगढ़ कस्बे में शुक्रवार रात्रि को एक युवक पर चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी । पुलिस ने त्वरीत कारवाई करते हुए इस मामले के नामजद दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फेल गयी व सेंकडो लोगो की भीड शनिवार को राजकीय अस्पताल में लग गयी । घटना की जानकारी देते हुए एएसपी योगेन्द्र फौजदार ने बताया की थाने में सुचना मिली की लाडनू रोड पर चुंगीनाका के पास एक युवक घायल अवस्था में पड़ा है।
पुलिस ने घायल अवस्था में युवक को राजकीय अस्पताल पहुँचाया जंहा पर चिकित्सको ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। राजकीय अस्पताल में मृतक की शिनाख्त बाबु खान(30)पुत्र मुराद खान जाति कायमखानी निवासी साण्ड चौक के रूप में हुई । हत्या का मामला देखते हुए पुलिस ने परिवार के व अन्य लोगो से पूछताछ की। जिससे सामने आया कि मृतक की दो युवको के साथ 7-8 दिन पहले आपसी कहासुनी हुई थी। गौरतलब है कि मृतक के पिता मुराद खां सुजानगढ़ नगर पालिका में पूर्व पालिका उपाध्यक्ष रह चुक है।
नामजद आरोपियों को किया गिरफ्तार :- मृतक के भाई इकबाल पुत्र मुराद खां ने शनिवार को पुलिस को रिर्पोट में बताया कि दीपक जोशी पुत्र श्री चन्द जोशी निवासी साण्ड चौक, हंसराज पुत्र सीताराम जांगीड़ एंव 5-6 अन्यो के खिलाफ बाबू खां की हत्या करने का मामला दर्ज करवाया था। जिस पर एएसपी योगेन्द्र फौजदार ने थानाधिकारी भगवती सिंह,एसआई रामविलास विश्रोई के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी गई जिस पर दीपक जोशी को सुजला तिराहे से इसी प्रकार हंसराज जांगीड को सालासर रोड़ स्थित चौधरी होटल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रविवार को गिरफ्तार दोनो नामजद आरोपियों को न्यायलय में पेश करेगी।
घटना स्थल पर बिखरा मिला जगह-जगह खून :- थानाधिकारी ने बताया कि लाडनू रोड़ चुंगी नाका के पास व इसके पास की गली में दिवार पर जगह-जगह खून के छींटे देखने को मिले। पुलिस ने बताया कि घटना के समय आरोपी हंसराज जांगीड़ के हाथ पर चाकू से चोट लग गई थी। जिसके बाद मौके से भागते समय आरोपी के हाथ का खून जगह-जगह बिखरता रहा।
एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य :- घटना के बाद एफएसल टीम चुरू से मोके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाये । एफएसएल टीम में आए डॉ.अंरविद कुमार,कान्सटेबल विनोद कुमार की टीम ने लाडनूं रोड़ चूंगी नाका के पास से खून के धब्बों से साक्ष्य जुटाए।
मेडीकल बोर्ड से हुआ शव का पोस्टमार्टम :- पुलिस ने बाबु खाँ के शव का मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। शव दोपहर साढ़े बारह बजे परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना के बाद पुलिस जाप्ता रहा तैनात :- घटना के बाद राजकीय अस्पताल परिसर में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक योगेन्द्र फौजदार,सुजानगढ़ थानाधिकारी भगवती सिंह,बीदासर थानाधिकारी प्रहलाद राय,छापर थानाधिकारी मनीराम शर्मा एसआई रामविलाश विश्रोई सहित चुरू पुलिस लाईन का जाप्ता राजकीय अस्पताल परिसर में तैनात किया ।