सुजानगढ़ मे हुई मुराद खा के पुत्र बाबू खान कि हत्या

sujangarh-murder

बिती रात को सुजानगढ़ मे हुई मुराद खा के पुत्र बाबू खान कि हत्या के दो आरोपियों दीपक पुत्र श्री चन्द जोशी भोजलाई बास सुजानगढ़, हंस राज पुत्र सीता राम प्रजापत गाँव धन्नासर तहसील रावतसर जो अभी सुजानगढ़ में ही रह रहा था पुलिस गिरफ्तार कर चुकि है। और बाकी के 5-6 आरोपियों को पकडे़ के लिए जो टीम गठित कि गई है, अभी खोजबीन जारी है।

sujangarh-murder1

समाज के लोगों ने जिसमे नुर खान सिराज खान आरिफ़ खान शाहिद खान अब्दुल मजिद धोलिया शाकिर बैसबा दाृरा दिए गए शांतिपूर्ण लिखित मुकदमे मे हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने कि मांग रखी गई है। जिसके चलते सुजानगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधिकक्ष योगेन्द्र फौजदार ने आश्वासन दिया है। हत्यारो को जल्द पकड़ लिया जाएगा और मुलाजिमो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कि जाएगी। खबर लिखे जाने तक मृतक का पोस्टमार्टम हो रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here