
बिती रात को सुजानगढ़ मे हुई मुराद खा के पुत्र बाबू खान कि हत्या के दो आरोपियों दीपक पुत्र श्री चन्द जोशी भोजलाई बास सुजानगढ़, हंस राज पुत्र सीता राम प्रजापत गाँव धन्नासर तहसील रावतसर जो अभी सुजानगढ़ में ही रह रहा था पुलिस गिरफ्तार कर चुकि है। और बाकी के 5-6 आरोपियों को पकडे़ के लिए जो टीम गठित कि गई है, अभी खोजबीन जारी है।
समाज के लोगों ने जिसमे नुर खान सिराज खान आरिफ़ खान शाहिद खान अब्दुल मजिद धोलिया शाकिर बैसबा दाृरा दिए गए शांतिपूर्ण लिखित मुकदमे मे हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने कि मांग रखी गई है। जिसके चलते सुजानगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधिकक्ष योगेन्द्र फौजदार ने आश्वासन दिया है। हत्यारो को जल्द पकड़ लिया जाएगा और मुलाजिमो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कि जाएगी। खबर लिखे जाने तक मृतक का पोस्टमार्टम हो रहा था।