हत्या के आरोपियों को किया न्यायलय में पेश

sujangarh-murder

हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपित दिपक जोशी व हंसराज जांगिड़ को पुलिस ने रविवार को न्यायालय में पेश कर चार दिन का पीसी रिमांड लिया है । थनाधिकारी भगवती सिंह ने बताया कि आरोपियो को एमजेएम मजिस्टे्रड़ के समक्ष पेश कर आगामी छह अक्टुबर तक का पीसी रिमांड लिया है । पुलिस ने बताया कि दोनो आरोपियों ने शुक्रवार रात्रि को लाडनू रोड़ पर पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष मुराद खान के पुत्र बाबु खां की आपसी रंजीश के कारण चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here