आबकारी विभाग ने वापस लिये 14 मामले

sujangarh-court

सिविल न्यायाधीश अजीतसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में ट्रॉफिक पेटी म्यून्सीपलिटी प्रकरण की राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में दोनो न्यायालयों द्वारा 61 प्रकरणों को लोक अदालत में रखा गया, जिनमें से पांच मामले पैटी मैटर्स का राजीनामा से निस्तारण किया गया। एसीजेएम न्यायालय में विचाराधीन 14 एक्साईज एक्ट के मामले आबकारी विभाग ने वापस लिये।

अन्य प्रकरणों में पक्षकारान अनुपस्थित पाये गये। लोक अदालत को सफल बनाने में घनश्यामनाथ कच्छावा, हरिश गुलेरिया, जिला परिवहन अधिकारी देवेन्द्र सुण्डा, बार संघ अध्यक्ष अशोक पारीक, नगरपरिषद के विधि सलाहकार हेमन्त शर्मा, रीडर सुरेश इन्दौरिया, सचिव विक्रमसिंह एवं सहायक लोक अभियोजक गोवर्धन सेवदा ने अपना सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here