स्थानीय थाना परिसर में दिपावली पर्व को लेकर मंगलवार को सीएलजी सदस्यों की बैठक डीवाईएसपी हनुमान कविया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सीएलजी सदस्यों ने सर्वसहमती से दिपावली पर लगने वाले पटाखों की दुकानों को एन.के.लोहिया स्टेडियम में लगाने का प्रस्ताव अधिकारियों व सभापति के समक्ष रखा। जिस पर तहसीलदार सुशील कुमार सैनी ने पटाखों की दुकानों को स्टेडियम में लगाने के निर्देश थानाप्रभारी को दिये। बैठक में सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने बताया कि स्टेडियम में लगने वाली पटाखों की दुकानों के लिए दमकल,पानी के टैंकर व अग्रिश्मन यंत्र उपलब्ध कराए जांएगे। इसी प्रकार सीएलजी बैठक में दिपावली को देखते हुए यातायात प्रभारी जय सिंह ने बताया कि गुरूवार 27 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर तक शहर के मुख्य मार्गो पर दुपहिया वाहन,तिपहिया व चौपहिया वाहनों को प्रवेश नही दिए जाने की जानकारी दी।
डीवाईएसपी हनुमान सिंह कविया ने व्यापारियों से दुकानों के बाहर अतिक्रमण नही करनें की अपिल की। बैठक में आर.टी.आई कार्यकर्ता बसन्त बोरड ने थानाधिकारी को 5 सुझावों का एक ज्ञापन दिया। तहसीलदार सुशील कुमार ने बैठक में व्यापारियो को दस रूपए के सिक्के लेने के निर्देश दिए। वहीं व्यापारियों ने कहा कि बैंककर्मी बैंकों में 10 रूपए के सिक्के लेने के लिए मना करते है। तहसीलदार ने 10 रूपए के सिक्के नही लेने वालों के खिलाफ कारवाई करने के निर्देश दिए। इस मौके पर तहसीलदार सुशील कुमार सैनी,डीवाईएसपी हनुमान सिंह कविया,सभापति सिकन्दर अली खिलजी,थानाप्रभारी भगवती सिंह, कार्यावाहक आयुक्त भोलूराम सैनी, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष प्रदीप तोदी, नगरपरिषद नेता प्रतिपक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी, पार्षद पवन माहेश्वरी, शमसुद्दीन स्नेही, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद जाखड़, सुरेश अरोड़ा, पवन दादलिका, खुशीराम चांदरा, धर्मेन्द्र कीलका, दिनेश तंवर, बसन्त बोरड़, रामनिवास बुगालिया सहित सीएलजी सदस्य उपस्थित थे।