प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज द्वारा Maheshwari Seva Sadan में आयोजित चैतन्य देवियों की झांकी के दूसरे दिन आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए पथिक सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने कहा कि नवरात्रा में शक्ति की प्रतीक देवियों की पूजा होती हैं, जो हमें हमारे जीवन के काले घने अंधेरे से निकाल कर परमपिता परमात्मा से मिलन के पथ पर अग्रसर करती है। इस अवसर पर नगरपरिषद में नेता प्रतिपक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी ने कहा कि हमें सभी अच्छाई देखनी चाहिये। उपस्थितजनों ने चैतन्य देवियों की झांकी के सामने गरबा किया। इससे पूर्व महावीर पोसवाल, घनश्यामनाथ कच्छावा, रतन सैन, अशोक पारीक, रामाकिशन जांगीड़, गणेशमल सोमानी आदि ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में दर्शनलाल भरतवाल, अशोक पारीक सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। संचालन सविता राठी ने किया।