
राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 65 के सुजानगढ़ क्षेत्र में सालासर से नागौर के लिए अवाप्त की गई भूमि की पन्द्रह करोड़ रूपये से अधिक की मुआवजा राशि को स्वीकृत किया गया है। उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य ने बताया कि सालासर- नागौर सेक्शन के लिए केन्द्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 31 जुलाई 2015 को भारत के राजपत्र में अधिसूचना का प्रकाशन किया गया था।
जिसके अन्र्तगत गुडावड़ी, पार्वतीसर, खदाया, मलसीसर, धां चारणान, लोढ़सर, मींगणा, दुलियां, ठरड़ा एवं कानूता की कुल 421096 वर्गमीटर भूमि (392671 वर्गमीटर निजी एवं 28425 वर्गमीटर सरकारी भूमि) की अवाप्ति के लिए प्रकाशन कर आपतियां मांगी गई थी। खातेदार मो. अली, भंवरलाल, महेन्द्र कुमार, सुरेश कुमार शर्मा एड., जगदीश प्रसाद, रामसिंह, रूपसिंह, आरीफ खां, भंवरीदेवी, रामेश्वरलाल, चेतनराम, राजूराम व रामनिवास घोटिया ने आपति पेश की। जिनका निस्तारण किया गया। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि 154449233/-रूपये स्वीकृत किये गये हैं।