निकटवर्ती ग्राम बडाबर भोजलाई मार्ग पर नायको की ढाणी के बुधवार शाम को टेंपू व बाइक की टक्कर में एक जने की मृत्यु हो गई व दो जने घायल हो गए। सरकारी अस्पताल में घायल पूनमचंद ने बताया कि बाइक पर सवार दो युवकों की सामने से आ रहे ऑटो से भीड़न्त होने पर बाइक सवार धर्मराज(25) पुत्र गणपतराम जाति मेघवाल निवासी बड़ाबर गम्भीर रूप से घायल हो गया।
घायल को 108 से राजकीय अस्पताल लाया गया। जंहा पर चिकित्सको ने घायल को मृत घोषित कर दिया। बाइक पर सवार मामराज(25) पुत्र भागीरथ निवासी बडाबर घायल हो गया जिसका उपचार राजकीय अस्पताल में चल रहा है। टेंपू में सवार घायल पूनमचंद भी भर्ती है। टेंपू में अन्य सवार दो जनों के मामूली चोटे आई है। सुचना मिलने पर हैड कास्टेबल प्रहलाद राय व सतवीर ने मौके पर पहुंचकर घायलों के पर्चा बयान लिए। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है।