सुजानगढ थाने में एक नाबालिका के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कस्बे वार्ड नं 20 की रहने वाली नाबालिका युवती को गत रात्री को विक्रम पुत्र जगदीश निवासी खीचड कॉलानी ने बहला फुसला कर भगा लेगया और उसके साथ जागीड भवन में दुष्कर्म किया । पुलिस ने नाबालिका को दस्तायाब कर मेडिकल करवाया गया।