कस्बे में बुधवार को मौसम का मिजाज बदला और अचानक सुबह मेघ बरसे। सुबह रूक-रूक कर हुई बारिश से लोगों को उमस से निजात मिली। बारिश से किसानो की खड़ी फसल को काफी नुकसान हुआ। इसी प्रकार सालासर कस्बे में बुधवार सुबह जमकर बारिश हुई । बारीश से अंजनी माता मंदिर रोड पर लगी पानी एकत्रित हो गया और अस्थाई दुकानों में पानी घुस गया। सालासर आये यात्रियों को भी सडक़ो पर एकत्रित पानी से परेशानी का सामना करना पड़ा।