राम नाम का नशा रखने व चाईनीज सामान का बहिष्कार करने का आह्वान

navratri

गांधी बस्ती स्थित बिजारणियां बास में नवरात्रा के उपलक्ष में जीण माता सेवा समिति द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। महन्त कानपुरी जी महाराज की अध्यक्षता एवं भामाशाह टीकमचन्द मण्डा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित भजन संध्या के विशिष्ट अतिथि पार्षद श्यामलाल गोयल, समाजसेवी पीथाराम गुलेरिया, घनश्यामनाथ कच्छावा, भोमाराम बिजारणियां थे। पूर्णाराम ज्याणी, हेमाराम फांडी, लालचन्द बिजारणियां, हड़मानाराम भामू, गोरधन कड़वासरा ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मौहल्ले से सरकारी नौकरी में चयनित होने वाले युवकों सहित प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।

मुस्कान ज्याणी व अंजली खोखर ने मैया यशोदा गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया। नशा मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष सुरेन्द्र भामू व छात्रसंघ अध्यक्ष आनन्द पिलानियां का भी सम्मान किया गया। महन्त कानपुरी जी महाराज ने राम नाम का नशा रखने व चीनी सामानों का बहिष्कार करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सोनू जोशी नोखा, रामकिशोर जोधपुर, उर्मिला भीलवाड़ा ने भजनों व नृत्य की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुरारी कड़वासरा, महेन्द्र बिजारणियां, प्रभू, मूलासराम, विनोद, बाबूलाल, ओम बिजारणियां, कुशाल, मनोज बिजारणियां, गोपाल, प्रभू, मुन्नालाल बिजारणियां सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान दिया। संचालन पीथाराम ज्याणी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here