
शारदीय नवरात्रा के उपलक्ष्य पर शनिवार को घर-घर में घट की स्थापना की गई। शहर में एक दर्जन से अधिक जगहों पर दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मा दुर्गा की मूर्ति की स्थापना कर पूजा-अर्चना का दौर सुबह से लेकर शाम तक चलता रहा। श्रद्धालुओ ने माँ की अराधना कर सुख समृद्धि की कामना की।