जमीअत उलमा-ए- हिन्द का 33 वा अधिवेशन 13 नवम्बर 2016 को अजमेर में

muslim

जमीअत उलमा-ए- हिन्द का 33 वा अधिवेशन 13 नवम्बर 2016 को अजमेर में हो रहा है। जिसमे मुस्लिम पर्सनल लॉ का संरक्षण, साम्प्रदायिक दंगो की रोकथाम के लिए कानून बनाने, मुसलमानों के लिए आरक्षण, राष्ट्रीय एकता एवं उदारता का विकास सामाजिक सुधार आदि विषयों पर एतिहासिक निर्णय लिए जायेंगे। इस अधिवेशन की तैयारी के संबंध में मर्कज मस्जिद में आयोजित कार्यक्रम में मौलाना अयूब सरदार शहर, मौलाना यामिन, मुफ़्ती शकील अहमद चुरू मौलाना हबीबुल्ला बिदासर ने अधिवेशन में भाग लेने का आहान किया। स्थानीय मौलाना अहद, मो. ईसाक, सुजानगढ़ सभापति सिकंदर अली खिलजी, हाजी शम्सुदीन, पार्षद मो. सफी, सूफी सुल्तान, इलियास खां, रहीम बक्स, अयूब भाटी, कामरान टाक आदि ने शिरकत की।

muslim1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here