इमाम हुुसैन व हसन की याद में बुधवार को मोहर्रम अकीदत से मनाया गया। ढोल-ताशों की मातमों धुनों के साथ गांधी चौक पहुंचे सभी ताजियों का संगम हुआ। मुख्य मार्गो से होते हुए ईदगाह कर्बला ले जाकर दफनाया गया। गांधी चौक पर विधायक खेमाराम मेघवाल,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मास्टर भंवरलाल मेघवाल,पंचायत समिति प्रधान गणेश ढाका,सुजानगढ नगरपरिषद सभापति बाबूलाल कुलदीप ने ढोल ताशे बजाकर ताजियेदारों का सम्मान किया।