धुमधाम से मनाई करवा चौथ

karwa-chauth

महिलाओ के पर्व करवा चौथ पर शहर मे अनेक कार्यक्रम आयोजित किये । स्थानीय सेठिया गार्डन में जयचंद एवं लालचंद सेठिया के द्वारा रविन्द्र सेठिया के संयोजन में करवा चौथ पूजन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक रामेश्वरलाल भाटी, सुनन्दा भाटी ,विद्याप्रकाश, मधु बागरेचा, धर्मचंद अनिता बागरेचा ने किया । आयोजित कार्यक्रम में महेन्दी , एकल नृत्य, सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता आयोजित की गई । मेहन्दी प्रतियोगिता में 9 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया।

जिसमें प्रथम रिमझिम वैष्णव द्वितीय पिंकी पंवार एवं तृतीय हर्षिता जागिड़ रही। इसी प्रकार सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता में 15 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया जिसमें प्रथम जशोदा सोनी, द्वितीय श्वेता मणोत, सरला सोनी एवं तृतीय स्थान पर सोनू करवा व कांता सोनी रही। एकल नृत्य प्रतियोगिता में 25 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम स्थान पर नव्या टेलर रही। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, पूर्व नगरपरिषद सभापति डॉ.विजयराज शर्मा का इंद्रचद स्वामी, विद्याप्रकाश ने शॉल व माल्यापर्ण कर स्वागत किया। कार्यक्रम के पश्चात कथावाचक दुर्गा देवी ने महिलाओं को करवाचौथ की कथा सुनाई। कार्यक्रम का संचालन संजय बोथरा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here