सेठिया गार्डन में लालचन्द जयचन्दलाल सेठिया द्वारा करवा चैथ पूजन महोत्सव का आयोजन आज बुधवार को किया जायेगा। पार्षद मधु बागरेचा ने बताया कि सरलादेवी रविन्द्रकुमार सेठिया के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम, डांस प्रतियोगिता एवं सोलह श्रंगार प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। अनिता बागरेचा ने बताया कि आयोजन में शामिल होने वाली महिलाऐं अपने साथ पूजा की थाली एवं बैठने का आसन लेकर आवें। कार्यक्रम में इन्द्रा कंवर व दुर्गादेवी नाई द्वारा करवा चैथ की कथा सुनाई जायेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में मेघना, हर्षा भूतोडियासहित अनेक कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।