साण्डवा थाना पुलिस ने सोमवार रात्रि को नाकाबंदी के तहत अवैद्य शराब से भरी पिकअप जब्त की है। थानाप्रभारी रामेश्वर विश्रोई ने बताया कि सोमवार रात्रि साढ़े 11 बजे एएसआई डॉ.महेन्द्र कुमार ने मालकसर गांव के पास नाकाबन्दी की। नाकाबन्दी के दौरान एक पीकअप गाड़ी को रूकने का ईशारा किया जो नाकाबन्दी तोडकर जिली की तरफ भाग गयी।
पुलिस ने पीछा कर गाडी को जब्त करके 25 कार्टन मेकडॉल विहस्की की बोतल,40 कार्टनों में बेस्टो विस्की की बोतल सहित कुल 80 कार्टून शराब के जब्त किये है। थानाधिकारी ने बताया कि शराब की कुल कीमत 04-05 लाख रूपए आंकी जा रही है। पिकअप गाडी नम्बर एच.आर.61 बी 8275 को मय शराब कार्टूनों को जब्त कर आबकारी अधिनियम में अभियोग दर्ज किया है।