रविवार रात बरसात और अंधड़ के साथ हुई ओलावृष्टि ने खेतों में खड़ी फसलों को काफी नुकसान पंहूचाया है। पीसीसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल ने शोभासर के खेतों में जाकर ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। मेघवाल ने राज्य सरकार से किसानों को मुआवजा देने की मांग की। इस अवसर पर उनके साथ राधेश्याम अग्रवाल, धर्मेन्द्र कीलका, सरपंच सुरेन्द्र राव, पूर्व जिप सदस्य लक्ष्मीनारायण स्वामी, पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण मेघवाल, गुलाम नबी, रामचन्द्र गोदारा थे।