
स्थानीय स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर मुख्य शाखा में शुक्रवार देर सांय बैंक कर्मी तथा समाजसेवी गिरधर शर्मा का सामाजिक कार्यो में महत्ती योगदान के लिए अभिन्नदन एंव सम्मान किया गया। शाखा प्रबंधक एम.एल शर्मा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए.डी.जे अजय कुमार भोजक ने कहा कि सम्मान से व्यक्ति को प्रोत्साहन मिलता है।
उन्होने कहा कि सम्मान वर्तमान की आवश्यकता है। इस अवसर पर बेंक अधिकारी जे.पी. शर्मा व पी.एस पथरी बतौर विशिष्ठ अतिथि उपस्थित थे। अतिथियों ने गिरधर शर्मा का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस मौके पर शिक्षाविद् रूकमान्नद शर्मा,शमसुदीन स्नेही,बी.जी प्रेमी,मूलचंद तिवाड़ी,गोपाल चोटिया,साहित्यकार घनश्याम नाथ कच्छावा सहित सैंकडो लोग उपस्थित थे।