सुजानगढ़ नगरपालिका दा्रा स्वर्गीय जेठमल फतेहपुरिया दा्रा निर्मित 132 वर्ष पुराने फतेहपुरिया सरोवर कि सफ़ाई का कार्य चल रहा है। पिछले तक़रीबन 10 वर्ष से काफी ख़राब हालत में पडे़ इस सरोवर का एक बार फिर प्रशासन ने इस कि सफ़ाई का बीड़ा उठाया है। आए दिन इस को लोगों के दा्रा कचरे से भर दिया जाता है। जिस के चलते यहा आस पास में बदबू फ़ेल जाती है। नज़दीक में रहने वाले लोगों को काफी कठिनाइयाँ होती है। जिससे लोगों ने नगरपालिका को इस कि और ध्यान आकर्षित करवाया और प्रशासन हरकत में आकर इस को साफ़ करने का आदेश दिया।