श्री देवसागर सिंघी जैन मन्दिर ट्रस्ट द्वारा दो दिवसीय निःशुल्क एक्यूप्रेशर एवं योग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के पहले दिन डा सरदार अवतारसिंह बारने व डा आर एन वर्मा ने पचास मरीजों की जांच कर उनका उपचार किया। शिविर को सफल बनाने में प्रकाश गौड, नवरतनमल शर्मा आदि ने अपनी सेवाएं दी।