श्रीदेवसागर सिंघी जैन मन्दिर में नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। श्रीदेवसागर सिंघी जैन मन्दिर ट्रस्ट के मैनेजर प्रकाश गौड़ ने बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सक डा. विनय कुमार शर्मा ने 35 मरीजों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया। ट्रस्ट द्वारा मरीजों को नि:शुल्क दवाई भी दी गई। गौड़ ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा यह शिविर प्रत्येक रविवार को लगाया जायेगा। शिविर को सफल बनाने में नवरतनमल शर्मा ने भी अपना योगदान दिया।