प्रतिभा सम्मान समारोह आज

felicitation-ceremony

यंग्स क्लब के 45 वें स्थापना दिवस पर आज रविवार से दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। क्लब अध्यक्ष निर्मल कुमार भूतोडिय़ा ने बताया कि सुनीलकुमार अलका डोसी के सौजन्य से स्व. नोरतनमल कंचनदेवी डोसी स्मृति प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन नौ अक्टूबर रविवार को होगा। जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय लाडनूं के कुलपति डा. बी.आर. दूगड़ के मुख्य आतिथ्य एवं साहित्यका भंवरसिंह सामौर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रबुद्ध चिकित्सक डा. सरोज कुमार छाबड़ा, समाजसेवी हाजी लाल मोहम्मद खीची तथा पार्षद पवन माहेश्वरी होंगे।

सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया कि सम्मान समारोह में चर्म एवं यौन रोग विशेषज्ञ डा. एस.आर. शुक्ला, विद्या विहार पिलानी नगरपालिका अध्यक्ष व चिकित्सक डा. राजेन्द्र पारीक सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा। समारोह को सफल बनाने में महावीर मीरणका, दानमल शर्मा, गोपाल चोटिया, विमल भूतोडिय़ा, हाजी मोहम्मद, माणक रामपुरिया आदि जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here