
शहर में एक दर्जन से भी अधिक स्थानों पर दस दिनों तक होने वाली दूर्गा पूजा का मंगलवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ ही सम्पन्न हो गई। मंगलवार को नगर के विभिन्न मौहल्लों के पाण्डालों से मां दूर्गा की शोभायात्रा निकली। डीजे व बैण्ड बाजे की धुन पर निकली इस यात्रा में श्रद्धालु नाचते-गाते हुए एवं हरिकीर्तन करते हुए चल रहे थे। हनुमान धोरा से आये जुलूस में राम दरबार, शिव परिवार सहित अनेक झांकिया सजाई गई थी। वहीं भौजलाई रोड़ से आये जुलूस मेें ऊंट व घुड़सवारों के साथ ही अनेक प्रकार की झांकिया सजाई गई थी। जुलूसों के साथ पुलिस प्रशासन का जाप्ता भी चल रहा था।