
कस्बे में जगह जगह चल रहे दुर्गामहोत्सव में मंगलवार रात्री को भक्तो की भीड़ उमडी । सूर्य मंदिर में सैंकडो महिलाओ,पुरूषो ने मां-दुर्गा की आरती कर सुख-सुख समृद्धि की कामना की। इसी प्रकार भौजलाई बास स्थित दुर्गा महोत्सव में श्रद्धालुओ की जमकर भीड़ उमड़ी।सुर्य मंदिर दुर्गा महोत्सव समिति के इन्द्र चंद माली,चम्पलाल तंवर,नरेन्द्र भारती, पन्नालाल प्रतापत सहित अनेक लोगो ने मां दुर्गा की आरती कर पूजा अर्चना की।
हरिजन बस्ती,नयाबास,सांखला बास, हनुमान धोरा सहित अनेक मोहल्लो में दुर्गा पूजा उत्सव भक्तिमय वातावरण में मनाया जा रहा है । सूर्य मंदिर परिसर में दुर्गा महोत्सव में श्रीमद भगवत कथा का वाचन मुकुन्दगढ़ के महाराज रामचंद शर्मा ने करते हुए बुधवार को भगवान कृष्ण जन्मोत्सव पर विशेष झांकिया निकाल कर भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया ।