दुलियां स्कूल केे खेल मैदान से गंदे पानी के नाले को हटाने की मांग की गई है। जुंझारमल प्रजापत, गोपाल प्रजापत, मदनलाल प्रजापत, हीरालाल प्रजापत, हरिप्रसाद चोटिया, मदनलाल प्रजापत ने नगरपरिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दुलियां के खेल मैदान में नगरपरिषद द्वारा बनाये हुए गंदे पानी के नाले के कारण खेल मैदान गंदे पानी से भरा रहता है। जिसकी पूर्व में अनेक बार लिखित एवं मौखिक शिकायत की जा चूकी है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। गंदे पानी के कारण मौहल्लेवासी एवं विद्यालय में पढऩे वाले छात्र मच्छरों एवं गंदगी के कारण परेशान हो रहे हैं तथा विद्यार्थी खेल खेलने व अन्य गतिविधियों से वंचित हो रहे हैं।