कस्बे के दुलियां बास में पति-पत्नी को एक साथ अंतिम विदाई दी गई। जानकारी के अनुसार दुलियां बास निवासी राधेश्याम बागडा (86) का गुरूवार सुबह निधन हो गया था। जिनका एक पुत्र किशन मुम्बई में होने के कारण अंतिम संस्कार अगले दिन यानी कि शुक्रवार को करना निश्चित किया गया। इसी दौरान गुरूवार शाम को राधेश्याम की पत्नी चैथीदेवी (82) का भी निधन हो गया। जिस पर शुक्र्रवार सुबह दोनो पति-पत्नी की अंतिम यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। मृतक दम्पति के चार पुत्र है। अंतिम यात्रा में कस्बे के अनेक गणमान्यजन शामिल हुए।