निकटवर्ती ग्राम गोपालपुरा में शनिवार को किसानो की खेती को बचाने के लिए फाटक खोला गया। जिसमें 600 से अधिक गौंवश को रखा जा रहा। सरपंच सविता राठी ने फाटक का निरीक्षण करते हुए बताया कि 9 ग्वालो को ग्राम पंचायत द्वारा मासिक वेतन पर रखा गया है। भामाशाह कानाराम खिचड़ द्वारा इस मौके पर गायो को गुड खिलाया गया। पंच बालाराम ने बताया कि गायो के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है।