उच्च शिक्षा मंत्री ने की बालिका महाविद्यालय की घोषणा

college-girl

अग्रवाल समाज द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सर्राफ का अभिनन्दन एवं स्वागत किया गया। अग्रवाल सम्मेलन में आयोजित कार्यक्रम में शॉल, साफा, श्रीफल, उपहार एवं अभिनन्दन पत्र प्रदान कर उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ का अभिनन्दन किया गया। आर.एल. अग्रवाल ने अभिनन्दन पत्र का वाचन किया। इस अवसर पर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि समाज के हर कार्य के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा।

सराफ ने राजकीय सुजला महाविद्यालय में रिक्त पदों की एक माह में पूर्ति करने और बालिका महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। देवेश शोभासरिया ने चूरू विद्यि महाविद्यालय में रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग की। सम्मेलन अध्यक्ष पवन दादलिका, मंत्री महावीर बगडिय़ा, दिनेश पंसारी, जंवरीमल बगडिय़ा, सांवरमल सराफ, कैलाश सराफ, जितेन्द्र मिरणका, सन्तोष बेडिय़ा तथा युवा संगठन के सौरभ बगडिय़ा, निखिल, हर्ष जालान, चिराग पंसारी, सौरभ जालान, सौरभ सराफ, वीरेन्द्र अग्रवाल, योगेश बगडिय़ा ने ने माल्यार्पण कर सराफ का स्वागत किया। अध्यक्ष पवन दादलिका ने आभार व्यक्त किया। संचालन आर.एल. अग्रवाल ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here