युवक सेवा समिति के महासचिव सुरेन्द्र भार्गव ने जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र प्रेषित कर पुलिस थाना सुजानगढ की सीएलजी को भंग कर उसका पुनर्गठन करने की मांग की है। पत्र में भार्गव ने बताया कि सीएलजी सदस्य ना तो प्रति कैलेण्डर वर्ष में निवृत होते हैं और ना ही सीएलजी सदस्यों में महिला, अजा, अजजा आदि का प्रतिनिधित्व है। पत्र में नियमों का हवाला देते हुए राजनैतिक दल या उसके सहबद्ध दलांे के सदस्यांे को सीएलजी सदस्य नहीं बनाने का उल्लेख करते हुए बताया है कि सुजानगढ सीएलजी में ये बहुतायत हैं।