परमार्थ सेवा संस्थान के मंत्री जयप्रकाश शर्मा ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित कर चाईनीज सामान की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। शर्मा ने ज्ञापन में बताया है कि चीन की भारत विरोधी गतिविधियों एवं दुश्मन देश पाकिस्तान का साथ देने के कारण हम भारतवासियों का फर्ज है कि हम चाईनीज सामान का बहिष्कार करें तथा स्वदेशी सामान खरीदकर देश में रोजगार के अवसर बढ़ायें।