आठ हजार की रिश्वत के साथ एसआई व दलाल सहित पांच हिरासत

bribe-sujangarh

बीकानेर एसीबी की टीम ने सुजानगढ परिवहन विभाग के उपनिरीक्षक एवं दलाल को आठ हजार की रिशवत के आरोप में हिरासत में लिया है । बीकानेर एसीबी के एएसपी पर्वतसिंह ने बताया कि सरदारशहर तहसील के भोजासर गांव निवासी राजकुमार ने दो अगस्त 2016 को शिकायत दर्ज करवाई थी, उसके दो डम्फर चलते हैं, जिनका चालान नहीं काटने की एवज में मंथली मांग की गई। जिसका गोपनीय तरीके से सत्यापन करवाया गया। जिसमें शिकायत सही पाई गई। जिस पर सोमवार को प्रार्थी ने यातायात निरीक्षक करणाराम एवं दलाल को आठ हजार रूपये दिये।

bribe-sujangarh1

जिस पर एसीबी की टीम ने आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर रिश्वत की राशि बरामद की। एसीबी टीम को तलाशी के दौरान दलाल वीरेन्द्र के पास से रिश्वत के आठ हजार रूपये एवं एक डायरी बरामद हुई। जिसमें हिसाब-किताब लिखा हुआ मिला। टीम ने उपनिरीक्षक करणाराम व दलाल वीरेन्द्र के साथ तीन गार्ड ओमसिंह, चौखाराम व चालक रामकुमार को गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से पुछताछ की जा रही है। एएसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी करणाराम के घर की भी तलाशी ली जा रही है। एएसी ने बताया कि टीम को देखकर आरोपियो ने भागने की कोशिश की, जिन्हे पीछे भाग कर पकड़ा गया। कार्यवाही के दौरान एसीबी टीम में एएसपी पर्वतसिंह के नेतृत्व में अशोक कुमार, बजरंगसिंह, मंगतूराम, प्रेमचन्द आदि टीम में शामिल थे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here