स्थानीय पुलिस ने बाईक चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवक की निसानदेही पर दो चोरी की गई बाईक और बरामद की है। मामले की जांच कर रहे उप निरीक्षक रामबिलास विश्रोई ने बताया कि बाइक चुराने के आरोप में गिरफ्तार आरोपित मुकेश पुत्र सीताराम भाट से पूछताछ कर दो चुराई गई मोटरसाईकिलों को ठरडा की रोही में स्थित जोहडे से बरामद की है। एसआई विश्राई ने बताया बरामद की गई बाईकों की संख्या तीन हो गई है।