
मारपीट लूट एवं मोटर साईकिल तोडने के आरोप में डेढ माह से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 अगस्त को बजरंग जाट ने सुजानगढ थाने में राजा उर्फ राजाराम जाट पुत्र गोविन्दराम के खिलाफ लाडनू बस स्टेण्ड पर मारपीट,लूट व मोटरसाईकिल को तोडने का आरोप लगाया था तब से आरोपी फरार चल रहा था । एसआई रामबिलास विश्रोई ने बताया कि उक्त आरोपी राजा उर्फ राजाराम के खिलाफ अपहरण,मारपीट,लूट सहित सुजानगढ थाने में 9 मामले दर्ज है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।