आरटीआई कार्यकर्ता बसन्त बोरड़ ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रतनगढ़ को सूचना के अधिकार के तहत पत्र प्रेषित कर सरकार की चिकित्सकों के स्थानान्तरण की पॉलिसी, एक स्थान पर चिकित्सकों की सेवा अवधि, चिकित्सकों के स्थानान्तरण की अधिकतम् अवधि एवं स्थानान्तरण के पीछे सरकार की मंशा, सरकार द्वारा निर्धारित समयावधि के पश्चात सेवा देने वाले चिकित्सकों की सूची तथा अन्य विभागों की तरत चिकित्सा विभाग में स्थानान्तरण नहीं होने का कारण आदि जानकारी मांगी है।