
जय सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रेम जोशी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय के मुख्य दरवाजे एवं चौराहे पर यातायात को सुव्यवस्थित करने की मांग की है। जोशी ने ज्ञापन में बताया है कि सरकारी हॉस्पीटल के मैन गेट व चौराहे पर आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। टैम्पू वाले सवारी लेने व उतारने के लिए हर समय गेट पर खड़े रहते हैं, जिससे गम्भीर रोगी को लेकर आने व जाने वाली एम्बूलैंस गाडिय़ों को काफी समय बर्बाद करना पड़ता है। ज्ञापन में एक तरफा यातायात को नया बाजार से मोडऩे के स्थान पर रामपुरिया कॉटेज से मोडऩे की सलाह देने के साथ ही चार जवान व दो महिला कर्मी लगाने की भी मांग की है।
जोशी जी की सलाह स्वागत योग्य है ओर यह रास्ता बिल्कुल उपयुत् है।