भौजलाई रोड़ स्थित दो घरों में बीती रात्री को अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भौजलाई रोड़ पर दो नम्बर चैम्बर के पास रहने वाले मन्नालाल प्रजापत के घर चोरों ने सेंध मारकर 10 हजार रूपये नगद, 10 भरी की एक पायजेब जोड़ी, पांच भरी की एक पायजेब जोड़ी व एक मंगलसूत्र चोरी कर लिया। इसी प्रकार मीरांदेवी मेघवाल के घर से चोरों ने 15 हजार नगद, दो जोड़ी पायजेब, एक मंगलसूत्र व एक अंगुठी चूरा ली।