
दो दिन पहले ग्राम ठरडा में बाबा रामदेव मेले में गए एक व्यक्ति पर हुए प्राणघातक हमले के आरोपियो को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बुधवार को पार्षद हितेष जाखड ,पवन स्वामी ,जगदेव बेडा के नेतृत्व में थानाधिकारी को एक ज्ञापन दिया । इस पूर्व में सैकडो लोगो का काफिला रेल्वे फाटक नं 1 से मोटर साईकिलो एवं वाहनो में नारे बाजी करते हुए पुलिस थाना पहुचे । पवन स्वामी ,हितेष जाखड लिछुराम बिजारिण चोरूराम ने बताया कि अजय चोधरी उर्फ मोगली पर जानलेवा हमले की निष्पक्ष जांच कर दोषियो को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है । एएसपी से शिष्टमंडल मिल कर हमलावरो को गिरफ्तार करने की मांग की ।