निकटवर्ती ग्राम गोपालपुरा में राजकीय सुजला महाविद्यालय के नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष आनंद पिलानिया के अभिन्नदन समारोह सोमवार को आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने नवनिर्वाचित सुजला महाविद्यालय के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विकास सारण का स्वागत करते हुए क हा कि युवाओ को देश की बागडोर थामनी है। उन्होने अपने कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि गांव-गांव ढाणी ढाणी में विकास के नए आयाम स्थापीत किये थे।
इस मौके पर नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष आनंद पिलानिया व उपाध्यक्ष भरत चारण का स्वागत सरंपच सविता राठी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया । पंचायत समिति प्रधान गणेश ढाका,बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल,राधेश्याम अग्रवाल,विद्याधर बेनीवाल,धर्मेन्द्र किलका सहित ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का स्वागत किया । इस मौके पर आर.डी गोदारा,बालेरा सरपंच रूपाराम मेघवाल,मुन्ना नाई,रामचन्द्र,रामसिंह सहित सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचो का माल्यापर्ण कर व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। सरपंच सविता राठी ने छात्रसंघ अध्यक्ष आन्नद पिलानियाँ को अभिन्नदन पत्र, शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।