
सऊदी अरब में फंसे हुए सुजानगढ़ के नागरिक रूपचन्द पुत्र मांगीलाल माली के सकुशल अपने घर पंहूचने पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रूपचन्द के घर जाकर उसका स्वागत किया। इस अवसर पर परिवारजनों एवं मौहल्लेवासियों ने सांसद राहूल कस्वां का आभार व्यक्त किया। मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा ने बताया कि रूपचंद के सऊदी अरब में फंसे होने की सूचना मिलने पर विधायक खेमाराम मेघवाल ने सारी जानकारी सांसद राहूल कस्वां को दी। सांसद द्वारा विदेश मंत्रालय से मिल कर की गई कोशिश के परिणाम स्वरूप रूपचन्द अपने घर सकुशल पंहूच गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद मनोज पारीक, पार्षद मदनलाल गुलेरिया, मदनलाल भारी, नागेश कौशिक, मोहनलाल टेलर, राजू बागड़ा, बुधमल गुर्जर, रिछपाल बिजारणियां, विश्वदीपक काछवाल आदि उपस्थित थे।