
शहर के आरडीएस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को हिन्दी में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर जयपुर के जे.एल.एन. मार्ग स्थित रंगायन सभागार में हिन्दी दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्य के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी द्वारा सम्मानित किया गया। संस्था प्रधान रजनी शर्मा ने बताया कि विद्यालय के दस छात्र-छात्राओं ने हिन्दी की अध्यापिका कविता त्रिवेदी के मार्गदर्शन में अध्ययन करते हुए हिन्दी में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे। सम्मानित विद्यार्थियों का संस्था प्रधान रजनी शर्मा ने मुंह मीठा करवाकर बधाई दी तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया।
Congratulations